36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हावड़ा के बजरंगबली लोहा मार्केट के पास स्क्रैप काटते वक्त धमाका, छह मजदूर घायल, 4 की हालत गंभीर

घटना के बाद लगभग 25 मीटर ऊंची आग की लपटें और धुएं का गुब्बार उठा. विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गयी. भयावह विस्फोट और धुएं को देख लोग घरों की छतों पर चढ़ गये.

शहर के घुसुड़ी इलाके में बजरंगबली लोहा मार्केट के पास गुहा रोड स्थित एक गोदाम में बुधवार सुबह स्क्रैप काटने के दौरान भीषण धमाका हो गया. घटना में छह श्रमिक घायल हो गये, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है. विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किसी का हाथ, तो किसी का पैर कट कर दूर जा गिरा. बताया जाता है कि ट्रीम डस्ट मेटल और श्री इंडस्ट्रीज में लोहे के स्क्रैप की कटाई का काम चल रहा था. इस गोदाम में एक साथ चार कारखाने चलते हैं. यह गोदाम एक ही परिवार के चार भाइयों का है, जो अलग-अलग नाम से चलता है.

बताया जाता है कि घटना के बाद लगभग 25 मीटर ऊंची आग की लपटें और धुएं का गुब्बार उठा. विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गयी. भयावह विस्फोट और धुएं को देख लोग घरों की छतों पर चढ़ गये. तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गयी. कुछ मिनटों में दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर पहुंची मालीपांचघोड़ा पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर टीएन जायसवाल अस्पताल में भर्ती करवाया.

इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि घटना उस वक्त हुआ जब गोदाम में पेट्रोल टंकी (पेट्रोल पंप पर जमीन के अंदर वाली टंकी) को श्रमिक गैस कटर से काट रहे थे. टंकी के अंदर पेट्रोल या डीजल रहा होगा. संभवत: इसी से आग लग गयी होगी और विस्फोट हो गया. लोगों का कहना है कि 10 से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे. उधर, हावड़ा सिटी पुलिस के डीसी नॉर्थ अनुपम सिंह ने बताया कि एक सिलिंडर के काटने का काम चल रहा था. सिलिंडर काटते समय विस्फोट हो गया. विस्फोट कैसै हुआ, यह जांच का विषय है.घटना में छह लोग घायल हुए हैं.

Also Read: तिहाड़ जेल में बंद अनुब्रत मंडल से मिलेंगे उनके वकील, अपने बॉडीगार्ड के साथ एक ही कोठरी में हैं कैद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें