15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी, तनाव

भाजपा नेता ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है

हावड़ा. श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लिलुआ के जगदीशपुर इलाके में भाजपा के काउंटिंग एजेंट गोविंद हाजरा की गोली मारकर हत्या करने की धमकी पोस्टर लगा कर दी गयी है. भाजपा नेता ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है. हालांकि तृणमूल ने इस घटना से इनकार किया है. पोस्टर में श्री हाजरा का नाम लिखा हुआ है. पोस्टर में लिखा है कि मतगणना के दिन काउंटिंग सेंटर पर देखे जाने पर उन्हें गोली मार दी जायेगी. इस पोस्टर को लेकर इलाके में तनाव है. वहीं, भाजपा नेता ने कहा कि वह इस पोस्टर से डरने वाले नहीं हैं. वह चार जून को मतगणना केंद्र पर जायेंगे. वहीं, डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष तापस माइति ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं लड़ती है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. सच सामने आ जायेगा. मालूम हो कि गोविंद हाजरा विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता व जगदीशपुर ग्राम पंचायत के प्रधान थे. विधानसभा चुनाव के पहले वह भाजपा में शामिल हो गये. पिछले दिनों इनके घर पर पथराव भी किया गया था. कैनिंग में भाजपा कार्यकर्ता पर हमला कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना अंतर्गत कचहरीपाड़ा इलाके में भाजपा के एक कार्यकर्ता पर हमला हुआ. घटना शनिवार की रात की है. सूत्रों के अनुसार, कचहरीपाड़ा इलाके में रहने वाले अर्णव मंडल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में उसके सिर पर चोट लगी है. घटना के बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार हुआ. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि घटना को तृणमूल समर्थकों ने अंजाम दिया है. हालांकि, तृणमूल ने इस आरोप को आधारहीन करार दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel