17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुंचुड़ा : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी गयी है.

जांच में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, हुगली

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना चुंचुड़ा के कपासडांगा इलाके की है. इस मामले में अभिजीत चौधरी पर आरोप है कि उसने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कई लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये.

जब तीन महीने तक वेतन नहीं मिला, तो पीड़ितों को उनके साथ ठगी होने का आभास हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पीड़ितों का दावा है कि उन्हें कटवा शाखा के धात्रिग्राम, बगनापाड़ा, बर्दवान मेन शाखा के तालांड़ू और सप्तग्राम स्टेशनों पर बुकिंग क्लर्क और उद्घोषक की नौकरी के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र दिये गये थे. मुख्य रूप से रेलवे के ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए लाखों रुपये लिये गये थे. जानकारी के अनुसार बागुईहाटी निवासी सुबीर दे, जो प्राइवेट नौकरी दिलाने वाली एजेंसी चलाते हैं, ने अभिजीत से परिचय होने के बाद उसे नौकरी के इच्छुक लोगों के बारे में जानकारी दी.

सुबीर की पत्नी मौमिता ने दावा किया कि अभिजीत उसके घर के पास एक महिला के साथ किराये पर रहता था. जान-पहचान बढ़ने पर अभिजीत ने रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कही. इसके बाद सुबीर ने अपने रिश्तेदारों और पहचान वालों से पैसे लेकर अभिजीत को दिये. ठगी के शिकार लोग अब सुबीर और मौमिता से पैसे वापस मांग रहे हैं. इस सिलसिले में रविवार को सुबीर और मौमिता अपने साथ लोगों का एक दल लेकर अभिजीत के चुंचुड़ा कपासडांगा स्थित घर पहुंचे और हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय काउंसिलर निर्मल चक्रवर्ती भी वहां पहुंचे.

उन्होंने लोगों से इस तरह के धोखेबाजों से सावधान रहने की अपील की. वहीं, अभिजीत की पत्नी स्वप्ना चौधरी ने कहा कि उसे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. उसका पति काम के सिलसिले में आसनसोल गया हुआ है. उसने बताया कि अभिजीत पहले ट्यूशन पढ़ाता था. फिर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की. व्यापार भी किया, लेकिन रेलवे में नौकरी नहीं की. वहीं, स्थानीय सूत्रों के अनुसार अभिजीत बार डांसरों को विभिन्न बार में पहुंचाने का काम करता है.

स्वप्ना चौधरी ने आरोप लगाया कि सुबीर दे एक बार पुलिस बनकर उनके घर आया था और उनसे 50 हजार रुपये ले गया. वह समय-समय पर फोन कर पैसे की मांग करता है. धमकी भी देता है. स्वप्ना ने यह भी बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब है और उसे नहीं पता कि उसके पति ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिये हैं या नहीं.

सुबीर दे ने कहा कि उसने अभिजीत पर आंख मूंदकर भरोसा कर गलती की और अब जब वह पैसे मांगते हैं, तो अभिजीत उसे धमकी देता है. घटना की जानकारी मिलते ही चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों की शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें