13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी मौसम में डेंगू-मलेरिया के खिलाफ अभियान चलायेगा निगम

पिछले कुछ वर्षों में महानगर में डेंगू के साथ मलेरिया के मामलों में इजाफा हुआ है. ऐसे में माॅनसून आने से पहले ही डेंगू-मलेरिया के खतरे को ध्यान में रखते हुए कोलकाता के डिप्टी मेयर और निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष नियमित विभिन्न बोरो के साथ बैठक कर रहे हैं

कोलकाता. पिछले कुछ वर्षों में महानगर में डेंगू के साथ मलेरिया के मामलों में इजाफा हुआ है. ऐसे में माॅनसून आने से पहले ही डेंगू-मलेरिया के खतरे को ध्यान में रखते हुए कोलकाता के डिप्टी मेयर और निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष नियमित विभिन्न बोरो के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच, कोलकाता के 69 वार्ड को मलेरिया प्रभावित घोषित किया गया है. ऐसे में इस चुनावी मौसम में जहां लोग राजनीतिक प्रचार करने में व्यस्त है, तो वहीं निगम डेंगू-मलेरिया के खिलाफ अभियान चलायेगा. अभियान को चलाये जाने के लिए निगम के फील्ड वर्कर्स और वेक्टर कंट्रोल विभाग के कर्मी सह आशा कर्मियों को घर-घर जाने का निर्देश दिया गया है. अभियान को मई के प्रथम सप्ताह से शुरू किया जायेगा. निगम द्वारा अगले सात दिनों तक संबंधित वार्डों में कई अभियान चलाये जायेंगे. इन इलाकों में प्रतिदिन प्रति वार्ड एनोफिलीज मच्छर के लार्वा को ढूंढ कर नष्ट किये जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही निगम के स्वास्थ्यकर्मियों को 144 वार्डों में लगभग 6,000 निर्माण स्थलों की पहचान करने और नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. मलेरिया पीड़ित मरीजों की सेहत पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

निगम के स्वास्थ्य केंद्रों को किया अलर्ट :

कोलकाता नगर निगम अपने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है. निर्देश दिया गया है कि, बुखार के साथ आने वाले व्यक्ति की जरूर मलेरिया जांच जरूर कराये जाने का निर्देश दिया गया है. विशेष कर मलेरिया प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की जांच कराये जाने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि कोलकाता के 69 वार्ड मलेरिया से प्रभावित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें