14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन बिक्री के नाम पर बुलाये और लूट लिये सात लाख, चार आरोपी गिरफ्तार

अशोकनगर थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया में जमीन बिक्री का विज्ञापन देकर, एक व्यवसायी को बुलाकर उससे सात लाख रुपये लूट लेने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है

जालसाजों ने सोशल मीडिया में जमीन बिक्री का विज्ञापन देकर लिया था झांसे में संवाददाता, बारासात . उत्तर 24 परगना के अशोकनगर थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया में जमीन बिक्री का विज्ञापन देकर, एक व्यवसायी को बुलाकर उससे सात लाख रुपये लूट लेने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों को मंगलवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया, जहां दो को तीन दिनों की और दो को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. मंगलवार को हाबरा के एसडीपीओ प्रसेनजीत दास ने अशोकनगर थाना प्रभारी चिंतामणि नस्कर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों के नाम.फारूक हुसैन, देबब्रत दास, इब्राहिम मंडल और जुल्फिकार मंडल हैं. फारुक हाबरा थाने के नारायण काठी का, देबब्रत हरिनघाटा का, इब्राहिम आमडांगा का और जुल्फिकार मंडल गाइघाटा का निवासी है. पुलिस हिरासत में पूछताछ के बाद आरोपियों के पास से तीन लाख 10 हजार रुपये और चार मोबाइल फोन बरामद किये गये. बताया जाता है कि हालीशहर निवासी आलोक बनर्जी इन जालसाजों के झांसे में आ गये थे. जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर जालसाजों ने जमीन बिक्री से जुड़ा एक विज्ञापन पोस्ट किया था. इसके जरिये आलोक का जालसाजों से संपर्क हुआ. अलोक बनर्जी ने सात जुलाई को अशोकनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी कि सोशल मीडिया के जरिये जमीन का विज्ञापन देखकर ठग के साथ परिचय हो गया था. लंबे समय से उन्हें 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे की विभिन्न जमीनें दिखायी गयीं. ऐसी ही एक जमीन के बदले में उनसे एडवांस मांगे गये. अलोक बनर्जी एडवांस देने के लिए सात लाख रुपये लेकर सात जुलाई को मिलने गये थे. आरोप है कि पहले उन्हें स्कॉर्पियो में बैठाया गया. फिर उन्हें जमीन के पास ले जाने की बात कहकर कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी में ही बदमाशों ने पिटाई कर सात लाख रुपये लूट लिये और उन्हें कार से बाहर फेंक दिया. बाद में उन्होंने अशोकनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel