पश्चिम बंगाल में टाॅलीवुड अभिनेता जीतू कमल और उनकी पत्नी नवनीता दास की गाड़ी का टक्कर सोदपुर के पास एक अन्य कार से हो गई. नवनीता दास का आराेप है कि जब वह थाने में शिकायत दर्ज कराने गई तो इस दौरान थाने में उन्हें परेशान किया गया . पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के लिये उन्हें घंटों तक बिठा कर रखा गया. आरोपियों की ओर से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही थी और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. शुक्रवार को चालक के तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया.जिनमें से एक का नाम आदित्य प्रमाणिक है.
बैरकपुर पुलिस आयुक्त ने कहा मामले की जांच हुई शुरु
बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के सहायक पुलिस आयुक्त सुबीर रॉय ने शुक्रवार को बताया कि इतना ही नहीं जिस पुलिसकर्मी के खिलाफ जीतू की पत्नी ने थाने में शिकायत की थी उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा रही है. इस घटना में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. निमता थाना के ओसी ने मामले को काफी सूझबूझ से संभाला है. निमता थाने में ड्यूटी पर तैनात एएसआई परशुराम बरदलुई के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली नवनीता के खिलाफ बहुत जल्द न्यायिक जांच शुरू की जाएगी.
नवनीता को जान से मारने की मिली थी धमकी
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जीतू कमल ने बताया कि गुरुवार को हुई घटना के बाद नवनीता बीमार पड़ गई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीतू कमल ने बताया कि जब यह घटना घटी उसके बाद गाड़ी का कांच को भी तोड़ दिया गया. इसके बाद मामले की शिकायत करने के लिए जब वह निमता थाने गए. इस दौरान स्टार कपल ने शिकायत की कि कई घंटे थाने में बैठने के बावजूद शिकायत नहीं लिखी गई. उन्होंने आगे शिकायत की कि आरोपी ड्राइवर और उसके साथी ने थाने के बाहर दंपति पर फिर से हमला किया. इतना ही नहीं नवनीता के साथ कथित तौर पर अभद्रता की गई और एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.