पश्चिम बंगाल के लोगों को क्रिसमस से पहले मिल सकता है मेट्रो का उपहार. न्यू गरिया-रूबी तक क्रिसमस से पहले दौड़ सकती है मेट्रो. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जोका-तारातला लाइन पर 10 दिसंबर तक मेट्रो सेवा शुरू होने की संभावना है. मेट्रो रेलवे के महाप्रंबधक अरुण अरोड़ा ने कहा था कि जोका-तारातला मेट्रो रेल मार्ग तैयार है. 10 दिसंबर तक रेलवे बोर्ड के पास इसके उद्घाटन का आवेदन किया जायेगा. रेल बोर्ड की अनुमति मिलते ही यह मार्ग जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. इसका फैसला दिल्ली से होगा.
सीआरएस इस सप्ताह का कर सकते है निरीक्षण
रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस सप्ताह न्यू गरिया-रूबी मेट्रो लाइन का निरीक्षण कर सकते हैं. मेट्रो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो द्वारा सीआरएस पूर्वी क्षेत्र के पास इस संबंध में आवेदन किया गया है. हालांकि इस संबंध में सीआरएस कार्यालय द्वारा कोई तारीख निर्धारित नहीं की गयी है. सीआरएस के निरीक्षण के बाद उनकी रिपोर्ट और हरी झंडी मिलते ही मेट्रो रेलवे इस मार्ग को यात्री को सौंप सकेगा.
इसके पहले भी ट्रायल रन हुआ था सफल
उल्लेखनिय है कि न्यू गरिया-रूबी मेट्रो पथ का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. 5.4 किमी के इस रूट पर कुल पांच स्टेशन हैं. कवि सुभाष, सत्यजीत रॉय, कवि सुकांत, ज्योतिरिंद्र नंदी, हेमंत मुखोपाध्याय के नाम पर रखा गया है. मेट्रो अधिकारियों ने 15 दिन पहले सीआरएस के लिए आवेदन किया था. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गयी है कि सीआरएस कब आयेंगे. कोलकाता मेट्रो अथॉरिटी का मानना है कि ऑरेंज लाइन को भी यात्री सेवा की अनुमति मिल जाएगी और दिसंबर तक मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी.