पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता के नेताजीनगर थानाक्षेत्र में स्थित नाकतला इलाके में एक छात्रा को उसके फ्लैट के कमरे में फंदे से लटके हालत में पाया गया. तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना सोमवार सुबह की है. मृत छात्रा का नाम रौनक अहमद (19) बताया गया है. वह दक्षिण कोलकाता के लेडी ब्रेबर्न कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी. खबर पाकर नेताजीनगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छात्र ने लिखा कि कोई मुझसे प्यार नहीं करता
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें छात्रा के कमरे में एक डायरी मिली है. जिसके एक पन्ने में लिखा है, मुझसे कोई प्रेम नहीं करता. किसी पन्ने में लिखा है, मै जीवन में कुछ भी नहीं कर पा रही हूं. पुलिस को डायरी के इन पन्नों को पढ़कर प्रतीत हो रहा है कि छात्रा लंबे समय से डिप्रेशन में थी. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि रविवार को अर्जेंटिना और फ्रांस के बीच खेले गये फुटबॉल विश्वकप का मैच देखने के बाद देर रात 12.30 बजे के करीब रौनक कमरे में सो गयी थी. सोमवार सुबह उसे नींद से जगाने जाने पर वह कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही थी.
रात को परिवार के सदस्यों के साथ देखी थी FIFA का वर्ल्ड कप
दरवाजा तोड़कर घरवाले जब कमरे में घुसे तो रौनक को फंदे से लटके हालत में मिला. उसने क्यों ऐसा कदम उठाया, इससे जुड़े सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस उसके परिवार के सदस्यों के अलावा कॉलेज की सहेलियों से भी पूछताछ कर रही है. इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता