27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हादसा : कमरे में लगी आग झुलस कर पिता-पुत्र की मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बिराटी में एक कमरे में लगी आग की चपेट में आने से उसमें झुलस कर बाप-बेटे की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का दावा है कि पहले एक धमाका हुआ, जिसे सुन कर आस-पड़ोस के लोग बाहर निकले, तो देखा कि घर के कमरे से आग की लपटें बाहर निकल रही हैं.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बिराटी में एक कमरे में लगी आग की चपेट में आने से उसमें झुलस कर बाप-बेटे की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना बिराटी थाना अंतर्गत महाजाति नगर इलाके में हुई. मृतकों की पहचान बिजय कुमार बंद्योपाध्याय (57) और विद्युत बंद्योपाध्याय (92) के रुप में हुई है. झुलसी महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबर पाकर बिराटी थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: सीएम के खिलाफ राष्ट्रगान अवमानना मामले की सुनवाई अब तीन जनवरी को होगी
अचानक लगी भयावह आग 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिराटी में एक नंबर महाजाति नगर में स्थित एक मकान में तड़के साढ़े चार बजे के करीब आग लग गयी. उस समय घर के कमरे में विजय कुमार बनर्जी अपनी पत्नी और बेटे विद्युत बनर्जी के साथ सो रहे थे. विद्युत राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी हैं, जबकि विजय रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी बताये गये हैं. सबसे पहले स्थानीय लोगों ने कमरे से निकल रही आग की लपटें देख पुलिस को सूचित किया. स्थानीय लोगों का दावा है कि पहले एक धमाका हुआ, जिसे सुन कर आस-पड़ोस के लोग बाहर निकले, तो देखा कि घर के कमरे से आग की लपटें बाहर निकल रही हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम 

इसके बाद काफी देर तक आवाज देने के बावजूद घर के अंदर से किसी का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाना शुरू किया. बिराटी एवं निमता थाने की पुलिस वहां पहुंची. इसी बीच दमकल की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. दमकल सूत्रों के मुताबिक आग बुझाने के बाद दमकलकर्मी ऊपर के कमरे में गये तो तीन लोगों को अचेत पड़ा हुआ पाया. सभी को बारासात अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. कमरे में आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

Also Read: West Bengal : होस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला छात्र, दोस्तों ने कहा हुई थी रैगिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें