पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेन आपस में टकरा गई है. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. लोकल ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. तभी एक ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई. बताया जा रहा है कि एक खाली लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से कारशेड की ओर जा रही थी और दूसरी ट्रेन राणाघाट लोकल थी, जिसमें कथित तौर पर कई यात्री सवार थे. हालांकि ट्रेन धीमी गति होने से कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल है. रेल परिसेवा को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है.
यांत्रिक खराबी के कारण बेपटरी हुई लोकल ट्रेन
रेलवे सूत्रों के मुताबिक अगल-बगल चल रही दो ट्रेनें आपस में टकरा गई है. पता चला है कि कारशेड की ओर आ रही ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और दूसरी तरफ से अप राणाघाट लोकल स्टेशन की ओर आ रही थी. अचानक राणाघाट लोकल का पहिया रेलवे लाइन से निकलकर साइड लाइन की ओर बढ़ गया और खाली ट्रेन से टकरा गया . बताया जा रहा है कि यह घटना यांत्रिक खराबी के कारण हुई. लेकिन रेलवे के अधिकारी असल वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. आखिरकार यह घटना कैसे घटी .
सियालदह मेन लाइन पर कई ट्रेनें कतार में रुक गईं
सियालदह मेन लाइन में कई ट्रेनें कतार में रुक गई है. लगभग 1 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन रेल परिसेवा सामान्य नहीं हो पा रही है. कई ट्रेनें सियालदह स्टेशन पर रूकी हुई है. इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेन की आपस में टक्कर होने से ट्रेन परिसेवा को बंद कर दिया गया है. ऐसे में कारसेड से लोगों को स्टेशन तक आने में काफी समय लग रहा है. लोकल ट्रेन के यात्रियों का कहना है कि इस घटना के बाद वह काफी डरे हुए है. वही रेलवे विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है और यह कमेटी जांच कर रही है कि अचानक यह दुर्घटना कैसे घटी .