पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा है कि जल्द ही उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बना दूंगा. इसको लेकर भाजपा की तैयारियां शुरु हो गई है. कोई अगर किसी का बार-बार अपमान करता है तो उसको क्षमा नहीं किया जाता है. उसका बदला लिया जाता है. बंगाल में ममता बनर्जी का समय खत्म हो गया है जैसे उन्हें नंदीग्राम में हराया था आगे भी उन्हें वैसे ही हराने की योजना तैयार की जा रही है.उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय को लेकर भाजपा की ओर से आयोजित एक जनसभा के दौरान भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहीं.
बंगाल में सीएए लागू होने से कोई रोक नहीं सकता : शुभेंदु
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में सीएए लागू होने से कोई रोक नहीं सकता. भाजपा जो कहती है वह करती है. सीएए पास हुआ है, तो जल्द ही लागू भी होगा. दम है तो ममता बनर्जी इसे रोक कर दिखाये. ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के साथ श्री अधिकारी ने ठाकुरनगर में मंदिर में पूजा अर्चना की. फिर जनसभा को संबोधित करते हुए श्री अधिकारी ने कहा कि बंगाल में आगामी दिन डबल इंजन की सरकार बनेगी, जिस तरह से यूपी में योगी मॉडल पर विकास हो रहा है, ठीक उसी तरह से बंगाल में भी डबल इंजन की सरकार में विकास होगा.
बंगाल में भी होगी डबल इंजन की सरकार
श्री अधिकारी ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में 18 सीटों से हारने वाली ममता बनर्जी सोची थी कि अब यहां आग लगाना होगा, तो सीएए के खिलाफ रैली निकाली. सिंथी मोड़ से श्यामबाजार तक ममता बनर्जी सीएए के विरोध में रैली निकाली थी. लेकिन सीएए से किसी को भगाने और किसी की नागरिकता छीनने की बात नहीं है. बल्कि नागरिका देने की बात है. ममता बनर्जी वोट की राजनीति करती है लेकिन मोदी जी विकास की राजनीति करते है. पांच किलो चावल और गेंहू सबको मिलता है. नरेंद्र मोदी कोई भेदभाव नहीं करते है.
रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह उत्तर 24 परगना