14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड के दोनों किनारे किये जायेंगे दखल से मुक्त

विदबिहार के शिवपुर-मोचीपाड़ा रोड के विस्तार को अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के विदबिहार अंचल के शिवपुर से मोचीपाड़ा जानेवाली सड़क के किनारे अवैध कब्जे को बुलडोजर चला कर खत्म किया जायेगा. बताया गया है कि शिवपुर से बहनेवाली अजय नदी पर स्थायी पुल को जोड़नेवाली सड़क को चौड़ा करने के लिए यह कदम उठाया जायेगा. कांकसा के शिवपुर से मोचीपाड़ा तक सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से जगह घेर कर बनायी गयी कई दुकानें तोड़ी जायेंगी. लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने क्षेत्र में माइकिंग कर इसकी सूचना दे दी है. बीरभूम व पश्चिम बर्दवान को जोड़नेवाले कांकसा के शिवपुर में अजय नदी पर बना नया स्थायी पुल उत्तर बंगाल व दक्षिण बंगाल के बीच संपर्क का मुख्य साधन बनने जा रहा है. एक ओर, बीरभूम के जयदेव केंदुली चौराहा और दूसरी ओर कांकसा का शिवपुर मौजूद है. इन दोनों के बीच अजय नदी पर पुल शुरू होने से इलाके के लोगों को काफी सुविधा हो जायेगी. पानागढ़-मोरग्राम राज्य सड़क से यह मार्ग जुड़ जायेगा. इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए कई दुकानें पहले ही तोड़ी जा चुकी हैं. लोक सड़क विभाग के अधिकारी सड़कों का निर्माण तेजी से करा रहे हैं. दूसरी ओर, यह पुल पश्चिम बर्दवान के कांकसा शिवपुर, बिष्णुपुर, मलानदीघी, कुलडीहा, बाबूनाड़ा के माध्यम से कांकसा मोचीपाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से जुड़ेगा. हाल ही में लोक पथ विभाग प्राधिकार की जमीन पर बनी दुकानों को हटाने का आदेश देकर माइकिंग करायी गयी है. यह भी कहा गया है कि यदि तीन दिन के अंदर अवैध रूप से लगी दुकानें नहीं हटायी गयीं, तो उन्हें बुलडोजर से तोड़ दिया जायेगा. सूत्रों की मानें, तो अजय ब्रिज से शिवपुर तक सड़क को दोनों ओर 70 फीट चौड़ा किया जायेगा. वहीं, बाबूनाड़ा से मोचीपाड़ा तक रोड को 100 फीट ज्यादा चौड़ा किया जायेगा. इसलिए विभाग से इस सड़क के दोनों ओर अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी दी गयी है. इस बाबत कांकसा पंचायत समिति के सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य ने कहा, शिवपुर से मोचीपाड़ा तक सड़क के दोनों ओर सरकारी भूमि पर बनी दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी. सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पहले ही इसकी सूचना दे दी है. आगामी सितंबर तक अजय पुल और सड़क को पूरा करने का लक्ष्य है. कृष्णपुर में एक घर के लिए पुल का काम कुछ लंबित हुआ था. वो समस्या अब हल हो गयी है. इसी हफ्ते वो मकान भी ढहा दिया जायेगा. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सितंबर में अजय ब्रिज और दोनों तरफ चौड़ी की गयी सड़क का लोकार्पण कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें