27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में पश्चिम बंगाल से जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को तामलुक से टिकट, यहां देखें पूरी सूची…

बीजेपी ने बंगाल के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पश्चिम बंगाल से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभीजीत गंगोपाध्याय भी चुनावी मैदान में हाथ आजमाएंगे.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बिहार, यूपी, झारखंड, बंगाल आदि राज्यों से उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. बीजेपी ने बंगाल से 19 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसमें सबसे अहम नाम बंगाल हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय को तामलुक लोकसभा से टिकट दिया है. बर्धमान-दुर्गापुर से बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को उम्मीदवार बनाया है जबकि मेदिनीपुर से अग्निमित्र पॉल को टिकट दिया है. वहीं टीएमसी से बीजेपी में आए अर्जुन सिंह को बैरकपुर से मौका दिया है.

कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता मजूमदार को टिकट

इसके अलावा जलपाईगुड़ी से डॉ जयंत रॉय, दार्जिलिंग से राजू बिष्ट, रायगंज सीट से कार्तिक पॉल, जंगीपुर से धनंजय घोष, दमदम से शिलभद्र दत्त, बारासात से रेखा पात्रा, मथुरापुर से अशोक पुरकैत को उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में बीजेपी ने कृष्णानगर सीट से सीट से राजमाता अमृता मजूमदार को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कोलकाता दक्षिण सीट से देबाश्री चौधरी, कोलकाता उत्तर सीट से डॉ तापस रॉय, उलूबेरिया से अरुण उदय पॉल चौधरी, श्रीरामपुर से कबीर शंकर बोस, आरामबाग सीट से अरूप कांति दीगर, बर्धमान पूर्व सीट से अशीम सरकार को उम्मीदवार बनाया है.

पिछली बार 21 नामों की हुई थी घोषणा

आपको बता दें कि 3 मार्च को जारी हुई लिस्ट में 21 उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी. इस लिस्ट में कूचबिहार से निशीथ प्रमाणिक, बालुरघाट से डॉ सुकांत मजूमदार, मालदा उत्तर से खगेन मुर्मू, मालदा दक्षिण से श्रीरूपा मित्रा चाैधरी,राणाघाट से जगन्नाथ सरकार, बहरमपुर से डॉ निर्मल कुमार साहा, बनगांव से शांतनु ठाकुर, हावड़ा से डॉ रथिन चक्रवर्ती, हुगली से लॉकेट चटर्जी, घाटाल से हिरण्मय चट्टोपाध्याय, बांकुड़ा से डॉ सुभाष सरकार, विष्णपुर से सौमित्र खां, अलीपुरदुआर से मनोज टिग्गा, जयनगर से अशोक कंडार, जादवपुर से डॉ अनिर्बान गांगुली,मुर्शिदाबाद से गौरीशंकर घोष, कांथी से सौमेंदु अधिकारी, पुरुलिया से ज्योतिर्मय सिंह महतो और बोलपुर से प्रिया साहा प्रत्याशी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें