आरजी कर की घटना को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा : कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा देश में सबसे बड़ा मुद्दा
एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को त्वरित और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.उन्होंने यह भी कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा देश में बहुत बड़ा मुद्दा है और इसके लिए ठोस प्रयास की जरूरत है. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा देश में बहुत बड़ा मुद्दा है और इसके लिए ठोस प्रयास की जरूरत है.’
उन्होंने कहा, ‘मेरी राज्य सरकार से अपील है कि इस मामले में त्वरित और सख्त से सख्त कार्रवाई हो और पीड़िता के परिवार और साथी डॉक्टरों को न्याय मिले.’डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है