36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बंगाल को मिली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी ने गुवाहाटी-एनजेपी वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन असम में कामाख्या मंदिर, काजीरंगा और मानस राष्ट्रीय उद्यान और पोबितोरा के साथ-साथ मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी और अरुणाचल प्रदेश में तवांग और पासीघाट के लिए पर्यटन क्षमता को भी बढ़ावा देगी.

पश्चिम बंगाल को आज तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात भी मिल गयी. यह ट्रेन उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से चलेगी. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और पुरी-कोलकाता (हावड़ा) वंदे भारत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल को गुवाहाटी-न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना किया.

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखायी हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने स्क्रीन पर प्रतीकात्मक रूप से हरी झंडी दिखाकर गुवाहाटी स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया. गुवाहाटी स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और वहां के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वोत्तर ट्रेन से पर्यटन, शिक्षा, व्यापार एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.

बंगाल एवं असम के बीच संपर्क सेवा होगी मजबूत

गुवाहाटी एवं न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के बीच चलायी गयी सेमी हाई स्पीड ट्रेन असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच संपर्क सेवा को मजबूत करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रेन असम में कामाख्या मंदिर, काजीरंगा और मानस राष्ट्रीय उद्यान और पोबितोरा के साथ-साथ मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी और अरुणाचल प्रदेश में तवांग और पासीघाट के लिए पर्यटन क्षमता को भी बढ़ावा देगी.

विकास की असाधारण यात्रा के रहे हैं 9 साल

उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने इस सप्ताह अपने कार्यकाल के नौ साल पूरे किए हैं और ‘पिछले नौ साल नए विकास की असाधारण यात्रा’ के रहे हैं. मोदी ने कहा कि देश को रविवार को एक नया और भव्य संसद भवन मिला है जो देश की समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत को आधुनिक लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ेगा. उन्होंने कहा, कई ऐसी उपलब्धियां हैं, जिनकी 2014 से पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.’

सरकार ने गरीब कल्याण को दी सर्वोच्च प्राथमिकता : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने मकान, शौचालय, अस्पताल, सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे उपलब्ध कराकर तेजी से विकास की नींव रखी और गरीबों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह ढांचागत सुविधाएं हैं जो गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्ग को मजबूत करती हैं. बुनियादी ढांचा बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए है, जो सच्चे सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को दर्शाता है.’

9 वर्षों में पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व ढांचागत विकास हुए

उन्होंने दावा किया कि पिछले नौ वर्षों के दौरान पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व ढांचागत विकास हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों ने पूर्व में हुई लापरवाही की भारी कीमत चुकायी है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को रेल, सड़क और हवाई अड्डे की सुविधाओं की कमी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. क्षेत्र में रेल संपर्क का विस्तार इस बात का उदाहरण है कि लोगों की सेवा करने के इरादे से विकास किए जाने पर, अभूतपूर्व विकास कैसे हो सकता है.

पीएम बोले : पूर्वोत्तर के विकास को दी सर्वोच्च प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेलवे के विस्तार के लिए बजट आवंटन में चार गुना वृद्धि की गई है और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का काम चल रहा है. मोदी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा स्टेशन है, जहां एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति द्वारा प्रबंधित चाय की एक दुकान है. इसे उन्होंने समाज के अब तक उपेक्षित वर्ग को गरिमा और सम्मान देने की दिशा में एक कदम बताया.

Also Read: Vande Bharat: बिहार-झारखंड को अब तक है इंतजार, बंगाल को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात

पूर्वोत्तर की कुछ और भी मिली सौगात

उन्होंने कहा, ‘आज का दिन रेल संपर्क के क्षेत्र में असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे पूर्वोत्तर के लिए एक बड़ा दिन है.’ अत्याधुनिक ट्रेन क्षेत्र के लोगों को इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा गति और आराम से यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी. गुवाहाटी- न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस सफर को पांच घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जबकि इस मार्ग पर वर्तमान सबसे तेज ट्रेन उसी यात्रा को तय करने में छह घंटे 30 मिनट का समय लेती है. प्रधानमंत्री ने 182 किलोमीटर लंबे मार्ग के नये विद्युतीकृत खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया और असम के लुमडिंग में नवनिर्मित डेमू/मेमू शेड का भी उद्घाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें