10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुबचड़का गांव में महिलाओं का अवैध शराब के खिलाफ अभियान, बोतलें तोड़कर जताया विरोध

ग्रामीण महिलाओं ने गांव में फैली शराबखोरी को लेकर प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और अवैध शराब की दुकानों पर धावा बोलते हुए बड़ी मात्रा में बोतलें नष्ट कर दीं.

ग्रामीण महिलाओं का आरोप-गांव में खुलेआम बिक रही शराब से बढ़ रही घरेलू हिंसा

पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा गुस्सा पुरुलिया. शनिवार रात पुरुलिया मुफस्सल थाना क्षेत्र के दुबचड़का गांव में महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जोरदार आंदोलन छेड़ दिया. ग्रामीण महिलाओं ने गांव में फैली शराबखोरी को लेकर प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और अवैध शराब की दुकानों पर धावा बोलते हुए बड़ी मात्रा में बोतलें नष्ट कर दीं.

“गांव में हर घर पर असर”

स्थानीय महिलाएं कल्याणी रजक और साधना रजक ने बताया कि गांव में जगह-जगह अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. इसके कारण कई घरों के पुरुष और युवक नशे के आदी हो चुके हैं. महिलाओं ने कहा कि नशे की हालत में झगड़े, कलह और घरेलू हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

पुलिस के रवैये से नाराज महिलाएं

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. शनिवार रात जब महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही थीं, तो सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन महिलाओं ने पुलिस को भी घेर लिया और नाराजगी जतायी. बड़े आंदोलन की चेतावनी

महिलाओं का कहना है कि अगर जल्द ही अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगायी गयी, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगी. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel