जामुड़िया.
शताक्षी महिला मंडल (इसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसाइटी) ने बुधवार को इसीएल के सातग्राम-श्रीपुर क्षेत्र के कोपेक्स कॉलोनी ऑडिटोरियम में महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. इसका उद्देश्य महिलाओं को आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित करना था. शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्षा किरण झा, उपाध्यक्षा जीरक आलम, संचिता राय और अनुभा सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में सातग्राम-श्रीपुर क्षेत्र के अनुभवी डॉक्टरों ने भाग लिया. उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न चिकित्सा स्थितियों और उनके प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में सातग्राम परियोजना के तीन कर्मचारियों, सौरभ पाल, जीशु चक्रवर्ती और प्रियजीत माजी ने “चोकिंग ” (गला अवरुद्ध होना) पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित महिलाओं को बहुत प्रभावित किया. इस अवसर पर, सातग्राम-श्रीपुर शाखा की अध्यक्षा अरुणा थौनोजा ने कहा कि शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्षा किरण झा के नेतृत्व में, उनकी शाखा आसपास के गांवों की महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.कार्यक्रम में शताक्षी महिला मंडल के सातग्राम-श्रीपुर शाखा की अरुणा थौनोजा, मुनमुन सरकार, सुनीता कुमार, शर्मिला सिंह, लेलिन सिंह, रूबी कुमार, कल्याणी गुप्ता, स्मिता दे, पूनम चौधरी, गौरी केवट और क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएन. सोरेन, डॉ सुदेष्ना मंडल, डॉ कुनामी हेम्ब्रम, डॉ प्रीति बरनवाल और डॉ शिरीन गुलनाज सहित आसपास के गांवों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में शाखा की ओर से सभी उपस्थित महिलाओं को प्राथमिक चिकित्सा किट बांटे गये. यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है