जामुड़िया.
आसनसोल के मनोज सिनेमा हॉल के पास मिड-डे इन कुमारपुर में 22 व 23 मार्च को आयोजित हुए दो दिवसीय ऑल बंगाल ओपन फुल कॉन्टैक्ट कराटे चैंपियनशिप में जामुड़िया के कायकुसीन कान इंडिया कराटे टीम के पांच खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया था. जामुड़िया की टीम से अरब शर्मा, चंदन धीवर, शिवम रवानी, हनीसिंह बैद और तराजून बैद ने हिस्सा लिया, जिनमें अरब शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता.अरब शर्मा की इस उपलब्धि से जामुड़िया के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. इस अवसर पर, बोरिंग डागा हाई स्कूल के समीप मैदान में इन सभी खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर जामुड़िया कायकुसीन कान इंडिया कराटे टीम के गुरु अमित शर्मा (फर्स्टडन ब्लैक बेल्ट, जापान) ने कहा कि आसनसोल में आयोजित चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य राज्यों से भी बच्चों ने भाग लिया था. हमारे खिलाड़ी अरब शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जामुड़िया का नाम रोशन किया है, जिससे उनके परिवार र जामुड़िया के लोगों में खुशी का माहौल है. उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में लड़के व लड़कियों दोनों के लिए अपनी रक्षा के लिए कराटे सीखना जरूरी है. यह उन्हें आत्मरक्षा में समर्थ बनाता है. उन्होंने सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को कराटे सीखने को प्रोत्साहित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है