फिर मेकैनिकल विभाग के कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन आसनसोल. सेनरेले रोड स्थित जल आपूर्ति विभाग के आसनसोल मैकेनिकल डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जल आपूर्ति से जुड़े ठेकेदारों के संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया. संगठन के प्रतिनिधि प्रेमनाथ मित्रा ने बताया कि पिछले 14 महीनों से ठेकेदारों का भुगतान लंबित है, जिसके कारण वे अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं. 14 महीनों से बकाया भुगतान से ठेकेदार परेशान ः प्रेमनाथ मित्रा ने कहा कि 2022 और 2024 के चुनावों के दौरान ठेकेदारों ने जल आपूर्ति सुनिश्चित की थी, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया गया. जल जीवन मिशन परियोजना और रखरखाव से संबंधित धनराशि भी बकाया है. उन्होंने बताया कि कई ठेकेदारों ने पानी की आपूर्ति जारी रखने के लिए अपने घर के गहने गिरवी रखे या बैंक से ऋण लिया, लेकिन अब उनके लिए काम जारी रखना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ आसनसोल में ही लगभग 50 ठेकेदारों का करीब 35 करोड़ रुपए मैकेनिकल विभाग में बकाया है, जबकि सिविल विभाग में इससे भी अधिक राशि लंबित है. इंजीनियर ने बकाया की बात स्वीकारी ः इस संदर्भ में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार मंडल ने स्वीकार किया कि ठेकेदारों का भुगतान लंबित है, जिससे उन्हें और उनके कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि ज्ञापन की जानकारी वे अपने उच्च अधिकारियों को देंगे. मंडल ने यह भी स्वीकार किया कि जल जीवन मिशन परियोजना तथा रखरखाव से जुड़ी राशि अब तक जारी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार कर्मचारियों का वेतन रोकने पर मजबूर हुए, तो क्षेत्र में जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

