आसनसोल/रूपनारायणपुर.
इसीएल श्रीपुर सतग्राम एरिया के अधीन चरणपुर भनौड़ा ओसीपी में ब्लास्टिंग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रबंधन की समस्या चरम पर पहुंच गयी है. जिसे लेकर दो गुटों में बीच जमकर मारपीट हुई और एक दर्जन लोग घायल हुए. दोनों पक्षों से बाराबनी थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके आधार पर दोनों पक्षों ने 16 लोगों को नामजद करके प्राथमिकी दर्ज हुई है. ब्लास्टिंग की समस्या से पीड़ित गामीणों ने जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बुधवार रात को जुलूस करके बाराबनी थाना के समक्ष जुटे और शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि चरनपुर भनौड़ा ओसीपी का कार्य आउटसोर्सिंग के जरिये चल रहा है. खदान बढ़ते-बढ़ते उनलोगों के घर से 50 मीटर के दायरे में चला आया है. जिससे उनके घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है. जिसका विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें वहां से अन्यत्र शिफ्ट किया जाए फिर काम शुरू करे. मंगलवार रात को माइन्स में काम शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने गये ग्रामीणों के साथ खदान में मौजूद लोगों का झमेला हो गया. एक दर्जन ग्रामीण घायल हुए. दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई. जैक के बैनर तले ग्रामीण इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर गये हैं. शुक्रवार को बाराबनी के बीडीओ को ज्ञापन देने की तैयारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

