13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 किस्म के 8000 पौधों से सज रहा पंडाल

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) की रेल नगरी चित्तरंजन में स्थित एरिया- 6 दुर्गापूजा कमेटी इस बार 74वें वर्ष पूजा के आयोजन की तैयारी कर रही है.

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) की रेल नगरी चित्तरंजन में स्थित एरिया- 6 दुर्गापूजा कमेटी इस बार 74वें वर्ष पूजा के आयोजन की तैयारी कर रही है. इस साल कमेटी ने “एक पेड़, एक प्राण” की अपना थीम बनाया है. 21 प्रकार के करीब आठ हजार पौधों से पंडाल को एक अनोखा लुक देने का कार्य चल रहा है. पिछले छह माह से इन पौधों को गमला में उगाकर नियमित देखभाल की जा रही है.

मंडप के अनुरूप देवी प्रतिमा को भी विशेष रूप से सजाया जा रहा है. प्रतिमा मिट्टी की है लेकिन उस पर हरे पत्तों की आभा दिखायी देगी, मानो प्रकृति ने स्वयं मां दुर्गा को अपने अहोश में लेकर रखा हो. मंडप और प्रतिमा दोनों में ही प्रकृति और हरित संदेश साफ झलकेगा. पूजा कमेटी के संरक्षक बप्पा कुंडू ने बताया कि कुल 21 प्रकार के पौधों का उपयोग किया गया है, जिसमें पत्ताबहार की विभिन्न प्रजाति के साथ एरिका, जवा, फाइकस, अमरूद आदि के पौधे हैं. कमेटी के महासचिव सुशांत मंडल ने बताया कि पेड़-पौधों के बिना ऑक्सीजन संकट खड़ा हो जाता है. कोरोना काल में हमने स्वयं देखा कि ऑक्सीजन की कमी ने किस तरह लोगों को कठिनाई में डाला. इस विषय को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष की थीम के माध्यम से हम समाज को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना चाहते हैं. पूजा समाप्ति के बाद क्षेत्र की प्रत्येक परिवार को एक-एक पौधा उपहार में दिया जाएगा. पूजा पंडाल में पंचमी से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित यह दुर्गोत्सव पहले से ही आम जनता और विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है.

उल्लेखनीय है कि एरिया छह दुर्गोत्सव हर साल अपने नये-नये थीम को लेकर चर्चा में रहती है. अनेकों बार राज्य सरकार से सम्मान भी मिला है. समिति के महासचिव श्री मंडल ने बताया कि हमारे दुर्गोत्सव का उद्देश्य केवल देवी की पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के बीच एक सकारात्मक और प्रेरक संदेश पहुंचाना भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel