11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लाइ ऐश से ग्रामीण तंग, एनएच-60 पर रोके डंपर

रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत के अधीन साहेबगंज मोड़ निर्माणाधीन बाईपास पर, जो 60 नंबर व 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में कनेक्टिविटी होगी.

रानीगंज.

रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत के अधीन साहेबगंज मोड़ निर्माणाधीन बाईपास पर, जो 60 नंबर व 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में कनेक्टिविटी होगी. इस बाइपास को निर्माण के लिए फ्लाई ऐश प्रयोग की जा रही है.गुरुवार को स्थानीय लोगों ने फ्लाई ऐश (राख) ढोने वाले डंपरों को रोककर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बाईपास रोड के तहत ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के कारण उड़ने वाली धूल और डंपरों से गिरने वाली राख से पूरा इलाका प्रदूषित हो रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दुर्लभपुर एमटीपीएस (थर्मल पावर प्लांट) से लाई गई राख को सड़क निर्माण के लिए डाला जा रहा है. इसकी वजह से दिन के समय भी इलाके में धुंध जैसी स्थिति बन जाती है, और घरों, दुकानों और यहां तक कि रसोई में भी राख की परत जमने लगी है. इस प्रदूषण के कारण राहगीरों की आंखों में धूल चली जाती है, जिससे आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन और निर्माण कंपनी से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.इसी से परेशान होकर उन्होंने आज यह कदम उठाया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने अन्य वाहनों को नहीं रोका, लेकिन फ्लाई ऐश ले जा रहे डंपरों को पूरी तरह रोक दिया.

एगरा ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्य बापी भट्टाचार्य ने कहा, “हमारी बस एक ही मांग है कि सड़क पर नियमित रूप से दिन में दो बार पानी का छिड़काव किया जाये. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो यात्रियों की जान खतरे में पड़ जायेगी. लगभग एक घंटा चले विरोध प्रदर्शन के बाद, निर्माण कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अब से निर्माण क्षेत्र और आसपास की सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि धूल को नियंत्रित किया जा सके. प्रबंधन से मिले इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया और डंपरों की आवाजाही सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel