कार्यालय में जुआ खेलने का लगाया आरोप दुर्गापुर. जादवपुर में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर हुए हमले का गुस्सा राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ दुर्गापुर में भी देखने को मिला. शनिवार देर रात स्टील टाउनशिप के नौ नंबर वार्ड के हर्षवर्धन रोड स्थित माकपा सेक्टर कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. हमले के दौरान जख्मी हुआ माकपा समर्थक ः आरोप है कि हमला तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद पल्लव नाग के नेतृत्व में किया गया. उस समय सेक्टर कार्यालय में वामपंथी कुछ लोग बैठकर ताश खेल रहे थे. हमले में एक वृद्ध माकपा समर्थक जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस दौरान हमलावरों ने कार्यालय में रखे टेबल-कुर्सी को तोड़ दिया. पुलिस पहुंची, माकपा ने की गिरफ्तारी की मांग ः खबर पाकर दुर्गापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. घटना के बाद माकपा के कई नेता एवं समर्थक मौके पर पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. पल्लव नाग बोले- स्थानीय लोगों का गुस्सा था ः पूर्व पार्षद पल्लव नाग ने कहा कि माकपा सेक्टर ऑफिस की आड़ में असामाजिक लोग जुआ खेलते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. कई बार स्थानीय लोगों ने जुआ बंद करने की मांग की थी, लेकिन जुआ बंद नहीं हो रहा था. इसलिए स्थानीय लोगों ने हमला किया और उन्होंने उनका समर्थन किया. अगर यह गलती है, तो वह इसे बार-बार करना चाहेंगे. माकपा का आरोप- तृणमूल कर रही है गुंडागर्दी ः माकपा नेता सिद्धार्थ बोस ने तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि तृणमूल खुलेआम राज्य भर में गुंडागर्दी कर रही है. सत्ता में आने के बाद तृणमूल का नारा ””बदला नहीं, बदलाव चाहिए”” था, लेकिन अब वे खुलेआम बदला लेने के लिए हमले कर रहे हैं. प्रशासन को हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है