आसनसोल.
सेल-आइएसपी में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने और सिंडिकेट-राज के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की जनसभा के बाद तृणमूल नेताओं ने सोशल मीडिया में विरोधी दल पर तीखा हमला बोला. पार्टी के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू व पार्षद अशोक रुद्र ने फेसबुक पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी को सिंडिकेट-राज का जनक बताया और उनके राजनीतिक इतिहास पर सवाल उठाये.तृणमूल नेताओं का आरोप
वी शिवदासन दासू ने कहा कि बर्नपुर में स्थित सेल आइएसपी केंद्रीय संस्थान है और स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी 2011 में तृणमूल में थे, 2016 में कांग्रेस और बाममोर्चा के साथ चुनाव लड़े, लेकिन 2021 में भाजपा में शामिल हो गए. दासू ने अधिकारी की मानसिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें चिकित्सक से परामर्श लेने की आवश्यकता है.सिंडिकेट-राज को लेकर इल्जाम
दासू ने कहा कि बर्नपुर आईएसपी प्लांट के आधुनिकीकरण और विस्तार परियोजना में सिंडिकेट-राज का बहाना बनाकर निजी स्वार्थ साधने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हल्दिया पोर्ट और मिदनापुर में अधिकारी ने अपने करीबी लोगों को नौकरी पर रखा और तृणमूल के नियमों का उल्लंघन किया.भविष्य की राजनीतिक स्थिति
दासू ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को पहले अपना संगठन मजबूत करना चाहिए, जबकि तृणमूल जमीन से जुड़ा संगठन है और जनता इसके साथ है. उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल की भारी बहुमत से जीत की संभावना जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

