शराब के नशे में कर्मचारी ने ड्यूटी पर तैनात नर्स को दी जान से मारने की धमकी
प्रबंधन की निष्क्रियता पर स्टाफ में रोष अंडाल. इसीएल के केंदा क्षेत्रीय अस्पताल छोरा में एक बार फिर स्टाफ से अभद्रता की घटना सामने आयी है. बताया गया कि 18 अक्तूबर की रात ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ के साथ उसी अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी ने शराब के नशे में गाली-गलौज और धमकियां दीं. इससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी.अस्पताल में बढ़ रहीं घटनाएं
जानकारी के अनुसार, उक्त कर्मचारी नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और बीमारी का बहाना बनाकर ड्यूटी पर तैनात नर्स से दुर्व्यवहार करने लगा. जब नर्स ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने उनके साथ भी अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी. यह कोई पहली घटना नहीं है—अस्पताल में पहले भी नर्सों और डॉक्टरों के साथ कई बार ऐसे मामले हो चुके हैं. पीड़ित नर्स ने की शिकायतनर्स ने बताया कि घटना की जानकारी रात में ही विभागीय डॉक्टरों को दे दी गयी थी. उनका कहना है कि लगातार हो रही घटनाओं से अस्पताल में काम करने वाले सभी कर्मचारी असुरक्षा महसूस कर रहे हैं. एरिया मेडिकल ऑफिसर नंदिनी राय चौधरी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर की घटना की जांच चल रही है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
एरिया कार्मिक प्रबंधक आशीष गुहा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल ऑफिसर को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि भविष्य में कोई भी कर्मचारी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

