दुर्गापुर.
शनिवार को पांचमाथा मोड़ के पास दुर्गापुर स्टील प्लांट एम्प्लॉइज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के चुनाव के नामांकन-पत्र जमा करने को लेकर कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक और तृणमूल श्रमिक संगठन (आइएनटीटीयूसी) के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी. घटना के बाद दोनों यूनियनों के सदस्य सड़क पर बैठकर विरोध करने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. स्थिति तब और बिगड़ गयी, जब पुलिस ने आंदोलनकारियों को हटाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया. इंटक के महासचिव रजत दीक्षित ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित बाहरी लोग नामांकन-पत्र दाखिल करने में बाधा डाल रहे हैं और पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. वहीं, तृणमूल श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी कोर कमेटी अध्यक्ष पूर्णानंद चट्टोराज ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि ‘इंटक केवल दिखावा कर रही है. नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है.’लंबे समय बाद हो रहा सहकारी चुनाव
दुर्गापुर स्टील प्लांट एम्प्लॉइज कोऑपरेटिव चुनाव सात साल बाद आयोजित हो रहा है. इससे पहले सहकारी समिति का संचालन तृणमूल ट्रेड यूनियन के हाथों में था. इस बार कुल 48 सीटों पर चुनाव होना है और लगभग पांच हजार से अधिक सेल कर्मचारी मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि छह सितंबर तय थी, लेकिन विरोधी दलों के नामांकन दाखिल न करने से तृणमूल ट्रेड यूनियन की एकतरफा जीत लगभग तय मानी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

