विद्यापीठ के 24 विद्यार्थियों ने मेधा-सूची में बनायी जगह पुरुलिया. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बंगाल में पहली बार आयोजित थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिये गये. यह परीक्षा गत सितंबर की आठ से 22 तारीख तक हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में पुरुलिया के रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के दो छात्र राज्यभर में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे हैं. विद्यापीठ के विज्ञान विभाग के छात्र प्रीतम वल्लभ और आदित्य नारायण जाना ने 98.97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से राज्य में शीर्ष स्थान पाया है. प्रीतम वल्लभ का घर हुगली जिले के आरामबाग और आदित्य नारायण जाना का आवास पूर्व मेदिनीपुर में है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वामी ज्ञानरूपानंद ने बताया कि इस वर्ष विद्यापीठ से कुल 64 छात्रों ने तृतीय सेमेस्टर परीक्षा दी थी. इनमें से टॉप-10 रैंक की राज्य स्तरीय मेधा-सूची में विद्यालय के कुल 24 छात्रों ने स्थान बनाया है. दो छात्र प्रथम स्थान पर, तीन छात्र दूसरे, चार छात्र चौथे, सात छात्र छठे और आठ छात्र नौवें स्थान पर रहे. प्रधानाचार्य ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों, शिक्षकों व विद्यालय के समस्त शिक्षण व अशिक्षण कर्मियों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है. उन्होंने विश्वास जताया कि अगले चौथे सेमेस्टर एग्जाम में भी यह उत्कृष्ट प्रदर्शन बना रहेगा एवं छात्र और बेहतर सफलता प्राप्त करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

