बीरभूम.
जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के बोधग्राम में शराब पीने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. जम कर मारपीट और पत्थरबाजी में दोनों पक्षों से करीब पांच लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी दुबराजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में उत्तेजना के मद्देनजर भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है और गश्त कर रही है. इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शेख रहीम और शेख असगर गुट के बीच हिंसक झड़प हुई है. इसमें घायल रंजीत डोम नामक कार्यकर्ता ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार रात बैठ कर शराब पी रहा था, तभी दूसरे गुट शेख असगर के लोग वहां आये और उन लोगों से उलझ गये. वे लोग भी वहां शराब पीने की जिद करने लगे. इसे लेकर दोनों गुटों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गयी. दोनों ओर से जम कर लाठी, डंडा और पत्थर चलाये गये. इस बीच, दोनों गुटों से पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना की खबर पाने पर रात में ही भारी पुलिस बल ने वहां पहुंच कर स्थिति संभाल ली. रात से ही गांव पुलिस टुकड़ी बैठा दी गयी है, जो समय-समय पर वहां गश्त कर रही है. अभी मामले में किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है