आसनसोल.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के विभिन्न थानाओं में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के कुल आठ मामले एक दिन में दर्ज हुए, जिसमें तीन बलात्कार और पांच उत्पीड़न का मामला शामिल है. इनमें से एक मामला नाबालिग के साथ दुष्कर्म करके उसका वीडियो बनाकर वायरल करने को लेकर आसनसोल महिला थाना में दर्ज हुआ. आरोपी आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार ओके रोड इलाके का निवासी मोहम्मद रब्बान का पुत्र है. घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आसनसोल साउथ थाना में दर्ज दुष्कर्म के आरोप में पिता, पुत्र दोनों आरोपी है और दुर्गापुर थाना में शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करने का आरोप है.दुष्कर्म के दर्ज मामलों का विवरण
केस नंबर- 1
कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर डॉ. जाकिर हुसैन उर्दू प्रायमरी स्कूल के निकट अकवनबागान इलाके की निवासी व पीड़िता की मां ने आसनसोल महिला थाना में शुक्रवार को शिकायत दर्ज करायी कि उनकी नाबालिग बच्ची के साथ आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार ओके रोड इलाके का निवासी मोहम्मद रब्बान के पुत्र ने पांच मार्च 2025 की रात को जबरन शारीरिक संबंध बनाया और उस समय का वीडियो कर लिया. जिसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर रहा है. इसे लेकर पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के घर जाकर समझौता करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उन्हें भयानक परिणाम भुगतने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 31/25 में बीएनएस की धारा 64(एम)/351(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा छह के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. आरोपी फरार है. केस नंबर- 2डआसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के अघोरीपाड़ा, कमलिया पुकुर बाईलेन इलाके की निवासी व विवाहिता ने शिकायत शिकायत दर्ज कराई कि एसबी गराई रोड इलाके के निवासी ने उसके बीमार दादी के घर पर देखभाल के लिये बुलाया. जहां उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. सोची समझी साजिश के तहत यह कार्य किया गया. पीड़िता ने सप्तक डॉन और उसके पिता रामकृष्ण डॉन को आरोपी बनाया. शिकायत के आधार पर आसनसोल साउथ थाना में कांड संख्या 91/25 में बीएनएस की धारा 64(1)/351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.केस नंबर -3
दुर्गापुर थाना क्षेत्र धंधाबाग सुकांतपल्ली इलाके की निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज करायी कि स्थानीय धोआडांगा कमलपुर इलाके का निवासी बिक्रम हाजरा के साथ उसकी मित्रता थी. पिछले आठ माह बिक्रम उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बना रहा है. पीड़िता ने जब शादी की बात की तो वह मुकर गया. शिकायत के आधार पर दुर्गापुर थाना कांड संख्या 82/25 में बीएनएस की धारा 69 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

