16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छेड़खानी के आरोपी प्रधान शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं, थाने का किया घेराव

जिले के मानबाज़ार-2 ब्लॉक के बड़गरिया हाई स्कूल हॉस्टल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में घिरे प्रधान शिक्षक भास्कर चंद्र महतो को सात दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया.

पुरुलिया.

जिले के मानबाज़ार-2 ब्लॉक के बड़गरिया हाई स्कूल हॉस्टल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में घिरे प्रधान शिक्षक भास्कर चंद्र महतो को सात दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. इसी को लेकर आदिवासी संगठन भारत जकात मांझी परगना महल ने बोरो थाने का घेराव कर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया.

धरना और सड़क जाम

आदिवासी संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने सड़क पर धरना दिया, जिससे मनबाज़ार-बंदुआन राज्य सड़क पूरी तरह जाम हो गई और कई घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई.

संगठन की मांग व प्रतिक्रिया

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ा यह मामला बेहद गंभीर है और पुलिस की ढिलाई से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. आदिवासी नेता राजन टुडू ने स्पष्ट किया कि आरोपी प्रधान शिक्षक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो. उन्होंने कहा, “हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा का सवाल है. जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel