24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानागढ़ रेलपार में बारिश के बाद जलजमाव

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ग्राम पंचायत अधीन पानागढ़ रेलपार में निकासी व्यवस्था फैल होने के कारण बरसात के पूर्व ही हुई बारिश के कारण उक्त इलाके जलमग्न हो गया है. हालत यह हो गई है कि इलाके में मौजूद एक आंगन बाड़ी सेंटर तक डूब गया है.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ग्राम पंचायत अधीन पानागढ़ रेलपार में निकासी व्यवस्था फैल होने के कारण बरसात के पूर्व ही हुई बारिश के कारण उक्त इलाके जलमग्न हो गया है. हालत यह हो गई है कि इलाके में मौजूद एक आंगन बाड़ी सेंटर तक डूब गया है. जिसके कारण सेंटर में आने वाले बच्चों और गर्भवती माताओं को दिक्कत का सामन करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर कांकसा ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पूरब बनर्जी ने कहा कि इस चक्रवाती बारिश में ही इलाके की यह हालत हो गई है अभी तो पूरा मानसून बाकी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पंचायत की उदासीनता के कारण ही इलाके की सारी निकासी व्यवस्था फेल है. बारिश का पानी नहीं निकल पाने के कारण सड़क पर जल जमाव हो गया है. आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही इलाके का आंगन बाड़ी सेंटर भी इस अल्प बारिश में ही डूब गया है.कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि निकासी व्यवस्था फेल होने के कारण ही यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस दिशा में पंचायत प्रधान और स्थानीय पंचायत सदस्य को सोचने की जरूरत है. यदि बारिश का पानी इसी तरह सड़क और रास्तों के साथ इलाके में जमा रहा तो जल्द ही महामारी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.

यही हाल पानागढ़ बाजार न्यू स्टेशन रोड कम्युनिटी सेंटर के समक्ष भी देखा जा सकता है. एक ही सड़क पर दो दो बार ढलाई कर बनाया गया लेकिन इसके बाद भी उक्त सड़क पर दस मिनट के बारिश होने पर जलमग्न हो जाता है. लोगों का आना जाना दूभर हो जाता है. इस इलाके की भी निकासी व्यवस्था फेल है. गुरुद्वारा के पीछे शर्मा पाड़ा में ही यही अवस्था है. कांकसा के भी कई इलाकों में निकासी व्यवस्था फेल होने से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel