12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांकसा : श्रमिकों की जीत, कारखाना प्रबंधक ने मानी बोनस की मांग

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के बासकोपा औद्योगिक अंचल स्थित एक लोहा कारखाना के प्रबंधक, दुर्गापुर लेबर कमीशन कार्यालय में श्रमिक यूनियनों के साथ हुई लंबी बैठक में श्रमिकों के पूजा बोनस की मांग मान गये.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के बासकोपा औद्योगिक अंचल स्थित एक लोहा कारखाना के प्रबंधक, दुर्गापुर लेबर कमीशन कार्यालय में श्रमिक यूनियनों के साथ हुई लंबी बैठक में श्रमिकों के पूजा बोनस की मांग मान गये. अब श्रमिकों को पूजा का बोनस मिलेगा. इसे श्रमिक अपनी जीत के रूप में देख रहे हैं.

विवाद और समाधान

तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के नेता राजेश कोनार ने बताया कि लोहा कारखाना के प्रबंधक महज 8.30 प्रतिशत बोनस देने पर अड़े थे, जबकि सरकारी नियम के अनुसार 17.70 प्रतिशत बोनस मिलना चाहिए. इससे श्रमिकों में नाराजगी थी और मामला संगठन के पास पहुंचा.

श्रमिक संगठन की पहल

उसके बाद दुर्गापुर लेबर कमीशन कार्यालय में उक्त लोहा कारखाना प्रबंधन और श्रमिक संगठन के नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. लेबर कमीशन ने साफ कर दिया कि बोनस 17.70 प्रतिशत ही देना होगा. आखिरकार प्रबंधक श्रमिकों का बोनस देने को राजी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel