7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज के मंडलपाड़ा में लाखों की चोरी मेन गेट सुरक्षित, अंदर के तीन ताले टूटे

पीड़ित महिला ताजिरन बीबी ने बताया कि वे लोग बीरभूम में पारिवारिक जलसे में शरीक होने गये थे.

पारिवारिक जलसे में गया था परिवार और पीछे हो गयी बड़ी चोरी पीड़ित परिवार का दावा : उड़ा लिये गये आठ लाख के गहने व 1.4 लाख नगद रानीगंज में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग चिंतित, पुलिस के लिए चुनौती रानीगंज. आसनसोल नगर निगम के अधीन वार्ड 35 के रानीगंज के मंडलपाड़ा में लाखों की चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है. घटना के समय पूरा परिवार घर को बंद कर किसी घरेलू अनुष्ठान में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था. पीड़ित महिला ताजिरन बीबी ने बताया कि वे लोग बीरभूम में पारिवारिक जलसे में शरीक होने गये थे. जब वे वापस आये, तो देखा कि घर के बाहर के मुख्य दरवाजे पर तो ताला लगा हुआ था, पर घर के अंदर के ताले टूटे हुए थे. चोरों ने घर के अंदर अलमारी में रखा एक बैग चुरा लिया. घर के सदस्यों ने पुलिस के समक्ष दावा किया कि उस बैग में लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के गहने और एक लाख 40 हजार रुपये नगद रखे हुए थे. चोरी के तरीके को देखते हुए पीड़ित परिवार ने स्थानीय लोगों पर संदेह जताया है. ताजिरन बीबी ने बताया कि बाहर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा नहीं गया था, जबकि अंदर के तीन ताले तोड़े गये थे. इसके अलावा, घर के अंदर अलमारी की चाबी भी अंदर ही रखी हुई थी. चूंकि घर का मुख्य दरवाजा घटना के समय सुरक्षित छोड़ा गया था, लिहाजा पीड़ित परिवार को लगता है कि आसपास का कोई परिचित व्यक्ति चोरी की इस घटना के पीछे हो सकता है. इस बीच, घटना की सूचना पाते ही पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस वहां पहुंच गयी और मामले की छानबीन में लग गयी है. घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर पुलिस तफ्तीश में लग गयी है. काबिल-ए-गौर है कि रानीगंज में लगातार चोरी की घटनाओं से लोग आतंकित हैं. कालीपूजा के दौरान एक ही रात दो चोरी की घटनाओं से लोग सकते में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel