पुरुलिया. जिले के पुंचा प्रखंड मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के आवास में लाखों रुपये की चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. प्रखंड मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नवकुमार विश्वास ने बताया कि कुछ दिन पहले वह पारिवारिक कार्य में हिस्सा लेने अपने गांव गये थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुंचा थाना को सूचित कर दिया था कि वे कुछ दिनों तक आवास पर नहीं रहेंगे. शनिवार रात लगभग 11 बजे जब नवकुमार विश्वास अपने परिवार के साथ वापस लौटे तो देखा कि आवास के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. नवकुमार ने बताया कि चोर उनके घर से लगभग 14 भारी सोने-चांदी के आभूषण, 1.20 लाख रुपये नकद, कांसे के कीमती बर्तन और लाखों रुपये के कीमती वस्त्र चुरा ले गये. उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 वर्षों से यहां रह रहे हैं और इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई. घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है.
उन्होंने मांग की कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे. फिलहाल पुंचा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है