21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवंगत शिक्षक के परिवार को 30 लाख का बीमा चेक

बुधवार को गंगाजलघाटी प्रखंड अंचल के दुर्लभपुर में उस्ती यूनाइटेड प्राइमरी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन(यूयूपीटीडब्ल्यूए) ने दिवंगत शिक्षक वंदना कुंडू के परिवार को 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा चेक सौंपा.

बांकुड़ा.

बुधवार को गंगाजलघाटी प्रखंड अंचल के दुर्लभपुर में उस्ती यूनाइटेड प्राइमरी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन(यूयूपीटीडब्ल्यूए) ने दिवंगत शिक्षक वंदना कुंडू के परिवार को 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा चेक सौंपा.

संगठन ने बताया कि यह कदम ना सिर्फ परिवार को आर्थिक राहत देगा, बल्कि प्राथमिक शिक्षकों में बीमा के प्रति जागरूकता भी बढ़ायेगा. संगठन लंबे समय से शिक्षकों के हित में सक्रिय है और ‘अभय’ समूह चिकित्सा पॉलिसी एवं व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी की शुरुआत भी इसी उद्देश्य से की गयी थी. इसी योजना के तहत वंदना कुंडू के परिवार को यह सहायता दी गयी. श्रद्धांजलि सभा व जागरूकता शिविर

वंदना कुंडू गोपीनाथपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका थीं और इस वर्ष अप्रैल में एक दुर्घटना में उनकी असामयिक मौत हो गयी थी. उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि-सभा और ‘अभय जागरूकता शिविर’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संगठन के सह-संपादक निर्झर कुंडू, राज्य शासी निकाय की सदस्य सविता कुंडू, राजीव दत्ता, भावेश रॉय, राज्य समिति के सदस्य विश्वजीत धारा, अरिंदम मंडल, नारायण प्रामाणिक सहित कई जिला नेता उपस्थित रहे. मौके पर निर्झर कुंडू ने कहा कि वंदना कुंडू अब हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके जीवन से यह साफ हुआ है कि शिक्षकों के लिए बीमा सुरक्षा कितना जरूरी है. उन्होंने आश्वस्त किया कि हर शिक्षक परिवार को इस सुरक्षा कवच के दायरे में लाने का प्रयास जारी रहेगा. स्थानीय शिक्षक संघ ने भी कहा कि इस पहल से कठिन समय में दिवंगत शिक्षक के परिवार को सहारा देने के साथ अन्य शिक्षकों के बीच विश्वास का संदेश भी पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel