10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खदान विस्फोट से दहला चुनपोरा तेज हुआ ग्रामीणों का आंदोलन

जिले के बरजोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ट्रांस दामोदर ओपन-पिट कोयला खदान के खिलाफ चुनपोरा गांव के लोग बुधवार को सड़क पर उतर आये.

बांकुड़ा.

जिले के बरजोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ट्रांस दामोदर ओपन-पिट कोयला खदान के खिलाफ चुनपोरा गांव के लोग बुधवार को सड़क पर उतर आये. खदान में हो रहे तेज विस्फोटों से घरों में दरारें पड़ रही हैं और गांव बार-बार दहल रहा है. इसी कारण भूमिहीन हुए करीब 80 परिवारों ने आंदोलन शुरू किया है. उनकी मांग है कि हर प्रभावित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और उचित पुनर्वास दिया जाये.

महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी

गांव की महिलाओं ने बुधवार सुबह से खदान के मुख्य द्वार पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि लंबे समय से इंतजार करने के बाद अब वे और इंतजार नहीं कर सकतीं. अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगी.

खदान विस्तार से बढ़ी परेशानी

वर्ष 2009 में शुरू हुई इस खदान का विस्तार फिलहाल जारी है. अधिग्रहित भूमि अब चुनपोरा गांव से महज 100 मीटर दूर तक पहुंच गई है. खनन अधिकारियों ने गांव के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और 80 परिवारों को हटाने की तैयारी चल रही है. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel