ePaper

रघुनाथपुर में अवैध पत्थर तस्करी का भंडाफोड़, तीन लोग हुए गिरफ्तार

24 Jan, 2026 9:33 pm
विज्ञापन
रघुनाथपुर में अवैध पत्थर तस्करी का भंडाफोड़, तीन लोग हुए गिरफ्तार

रघुनाथपुर थाने की पुलिस ने अवैध पत्थर तस्करी के आरोप में दो ओवरलोड डंपर जब्त कर चालकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन

पुरुलिया.

रघुनाथपुर थाने की पुलिस ने अवैध पत्थर तस्करी के आरोप में दो ओवरलोड डंपर जब्त कर चालकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात काशीपुर और झारखंड से रघुनाथपुर की ओर आ रहे दोनों बड़े डंपरों में करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के अवैध पत्थर लदे थे. पूछताछ में चालकों ने बताया कि पत्थरों से संबंधित कोई वैध कागजात मौजूद नहीं है.

गिरफ्तार चालकों की पहचान बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी निवासी मृत्युंजय बाउरी और बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र निवासी बरकत दाफादर के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस अवैध कारोबार में रघुनाथपुर निवासी तारकनाथ चटर्जी की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसे उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को तीनों आरोपियों को रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने जांच के लिए रिमांड की मांग की, जिस पर अदालत ने जमानत खारिज करते हुए छह दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया. पुलिस का अनुमान है कि इस नेटवर्क से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं, इसलिए इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMIT KUMAR

लेखक के बारे में

By AMIT KUMAR

AMIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें