दुर्गापुर.
पांडेश्वर थाने की पुलिस ने करोड़ों रुपयों की साइबर ठगी के मामले में आसनसोल जेल में बंद विचाराधीन कैदी अभिषेक शर्मा को सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. वहां सुनवाई के बाद उसे चार दिनों के लिए पांडवेश्वर पुलिस की कस्टडी में भेज दिया गया. आरोपी के खिलाफ पांडेश्वर थाना में गत वर्ष 24 अक्तूबर को केस नंबर 154/24 के तहत धारा 319 (2), 318 (4),316(2 ),61 (2) के तहत मामला दर्ज था. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में इसके पहले आसनसोल जेल में बंद कैदी चिराग कपूर, राजा राठी को रिमांड पर लिया गया है. इस मामले में अभिषेक शर्मा नामजद अभियुक्त है. लिहाजा उसे रिमांड पर लेने को अदालत में अर्जी दी गयी थी. पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम के इस मामले में दुर्गापुर,पांडवेश्वर सहित राज्यभर में उनके खिलाफ करीब 28 करोड रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.लाखों रुपये की छिनतई में पांडवेश्वर पुलिस के लॉकअप में दुमका जेल का कैदी
बीते वर्ष मई में पांडवेश्वर के कुमारडीही इलाके में मांस विक्रेता से लाखों की छिनतई के मामले में झारखंड के दुमका जेल में बंद कैदी शकील अंसारी को पुलिस रिमांड में लिया गया. पांडेश्वर थाने की पुलिस की अर्जी पर प्रोडक्शन वारंट के तहत विचाराधीन कैदी को दुमका जेल से लाकर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे तीन दिनों के लिए पांडवेश्वर पुलिस की हवालात में भेज दिया गया. कैदी शकील मंडल पेशेवर मुजरिम है. उसके खिलाफ बंगाल व झारखंड के विभिन्न थानों में राहजनी, चोरी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो बीते वर्ष मई में छोटे व्यापारियों से कलेक्शन कर पीड़ित व्यवसायी करीब छह लाख रुपये लेकर मोटरसाइल से जा रहा था. कुमारडीही के पास सड़क पर उससे लाखों रुपये छीन कर आरोपी छिनैत बाइक से फरार हो गये थे. बाद में पीड़ित की शिकायत पर गत वर्ष आठ मई को थाने में छिनतई का केस दर्ज किया गया था. आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 384 आइपीसी एडिंग सेक्शन 392 आइपीसी के तहत मामला दर्ज है. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मामले में पहले ही दो आरोपियों को दबोचा जा चुका है. साथ ही छिनी राशि का आधा हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है. मामले में शकील अंसारी अभियुक्त के रूप में नामजद था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुटी थी. इस दौरान पता चला कि शकील अंसारी झारखंड के दुमका जेल में बंद है. फिलहाल आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के तहत दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है . मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

