जामुड़िया.
कोल इंडिया लिमिटेड(सीआइएल) के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(इसीएल) का दौरा किया. यह दौरा गत 18 अगस्त से चल रहे तीन महीने लंबे सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत किया गया. बीके त्रिपाठी ने कुनुस्तोड़िया के टैगोर मेमोरियल हॉल में अधिकारियों के साथ संवाद भी किया. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने काम में पारदर्शिता बनाये रखने और कंपनी के हित को सर्वोपरि रखने को प्रेरित किया. उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलायी. संवाद-सत्र में इसीएल की मुख्य सतर्कता अधिकारी दीप्ति पटेल भी मौजूद थीं. उन्होंने इसीएल में चल रहे सतर्कता जागरूकता अभियान की जानकारी दी और सभी से ईमानदारी के साथ काम करने की अपील की. सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के स्थानीय स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सीवीओ, सीआइएल और सीवीओ, इसीएल ने सम्मानित किया. बीके त्रिपाठी ने कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की नारायणकुड़ी हाइवॉल खनन परियोजना का भी निरीक्षण किया. दौरे पर मुख्य सतर्कता अधिकारी ने पौधरोपण भी किया. कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक अनंत घोष ने सबका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बीके त्रिपाठी के आगमन से पूरा इसीएल परिवार उत्साहित है और उसमें नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. कार्यक्रम में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अलावा इसीएल के अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

