रानीगंज.
मंगलवार दोपहर रानीगंज शहर उस वक्त दहल उठा जब कोलकाता सीआइडी के बम निरोधक दस्ते ने आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के रानीगंज पुलिस की ओर से जब्त करीब 35 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखों को निष्क्रिय कर दिया. यह घटना रानीगंज क्षेत्र के सुदूर छोर पर स्थित बक्तारनगर और कुमर बाजार के सुनसान इलाकों में धान के खेतों के बीच किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक आतिशबाजी, घना धुआं और तेज धमाकों से पूरा इलाका थर्रा उठा, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी. कई उत्सुक लोग जब धुएं से भरे इलाके में पहुंचे, तो पुलिस प्रशासन की विशेष टीम ने उन्हें रोक दिया. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आसपास का क्षेत्र किसी भी तरह से प्रभावित ना हो, विस्फोट नियंत्रित तरीके से बार-बार किये गये. उस दौरान रानीगंज अग्निशमन विभाग व एक मेडिकल टीम के सदस्य भी मौजूद थे. बताया गया है कि इस वर्ष दुर्गापूजा और विभिन्न आयोजनों से पहले रानीगंज के विभिन्न हिस्सों से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए थे. इन सभी ध्वनि प्रभावों को निष्क्रिय करने की पहल की जा रही है ताकि वे किसी भी तरह से दोबारा सक्रिय ना हों.मंगलवार को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली, रानीगंज थाना पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर सभी विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया. शुरुआत में बम निरोधक दस्ते की इस विशेष टीम को देखकर रानीगंज क्षेत्र के कई हिस्सों में दहशत फैल गई थी, हालांकि बाद में यह स्पष्ट होने के बाद कि विस्फोटकों को निष्क्रिय किया जा रहा है, स्थिति सामान्य हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है