11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, बगीचे में मिला शव

बंद होटल के बगीचे में एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

पुरुलिया.

बंद होटल के बगीचे में एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुलका गांव के पास बुधवार को ग्रामीणों ने एक बंद होटल के बगीचे से दुर्गंध आने पर अंदर झाँका तो पेड़ से लटका सड़ा-गला शव दिखाई दिया. मृतका की पहचान भारती महतो (45) के रूप में हुई है, जो हुलका गांव की निवासी थीं.

गायब होने के बाद शव बरामद

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भारती महतो एक सितंबर से लापता थीं. उनके परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. महिला के दो बेटे राज्य से बाहर प्रवासी मज़दूरी करते हैं और वह अपने पति नेपाल महतो के साथ गांव में रहती थीं. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.

परिजनों व स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

नेपाल महतो ने कहा कि परिवार में किसी प्रकार का विवाद नहीं था और उनकी पत्नी अचानक घर से बाहर चली गई थीं. आज पता चला कि उनका शव बंद होटल के बगीचे में मिला है. उन्होंने पुलिस से मौत के कारणों की जांच की मांग की. स्थानीय निवासी सनत महतो ने बताया कि होटल लंबे समय से बंद पड़ा था और वहां से तेज दुर्गंध आने पर शव का पता चला. पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से महिला की मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel