13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी किशोरी का पांच टुकड़ों में बस्ते में मिला शव, शिक्षक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के काली डांगा सेतु के नीचे से एक आदिवासी किशोरी का पांच टुकड़ों में बस्ते में बंद शव मिलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

बीरभूम.

जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के काली डांगा सेतु के नीचे से एक आदिवासी किशोरी का पांच टुकड़ों में बस्ते में बंद शव मिलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना के बाद मृत 13 वर्षीय किशोरी के वोनहाट ग्राम पंचायत के बारामेसीया गांव में उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गयी. घटना को लेकर हत्या का मामला दायर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है.

मृत छात्रा कक्षा सात में पढ़ती थी. गत 28 अगस्त को शाम को ट्यूशन पढ़ने के लिए वह घर से निकली थी उसके बाद से ही उक्त किशोरी लापता हो गयी थी. पुलिस ने गांव से कुछ दूरी पर ही सेतु के नीचे से किशोरी का पांच टुकड़ों में क्षतविक्षत शव बस्ते में बंद पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी नृशंस हत्या कर शव को बस्ते में भर कर उसे सेतु के नीचे फेंक दिया था.

इधर मृत छात्रा के परिजनों ने गुमशुदगी का मामला थाना में दायर किया था. पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म हुआ था कि नहीं यह पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. बस्ते से दुर्गंध आने के बाद स्थानीय कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मृत किशोरी के परिजनों ने कपड़े आदि से किशोरी की शिनाख्त की. पुलिस ने श्याम पहाड़ी श्री रामकृष्ण विद्या पीठ स्कूल के भौतिक विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार पाल को गिरफ्तार किया है. मृत छात्रा के परिजनों का कहना है कि उक्त शिक्षक के पास ही उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ती थी.

परिवार का दावा है कि विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार पाल ने ही छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी नृशंस हत्या कर शव को बस्ते में भर कर सेतु के नीचे पानी में फेंक दिया था. पुलिस मनोज से पूछताछ कर रही है. स्कूल की अन्य छात्राओं ने भी बताया कि उक्त शिक्षक अन्य छात्राओं को भी अश्लील प्रस्ताव देता था. पुलिस मामले को लेकर गहराई से जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel