12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल की गुटीय झड़प में कार्यकर्ता की मौत, घटना के बाद गांव में फैली उत्तेजना

पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अधीन मेमारी दो ब्लॉक अंचल के बड़पलासन ग्राम में बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के गुटीय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अधीन मेमारी दो ब्लॉक अंचल के बड़पलासन ग्राम में बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के गुटीय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गांव की एक चाय दुकान पर हुई झड़प में तृणमूल कार्यकर्ता लालटू सिकदर(70) की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जो इलाके में गश्त कर रहा है.जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मेमारी सातगछिया में आयोजित नौवें पूर्व बर्दवान जिला पुस्तक मेले में मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी के समर्थक लालटू सिकदर शामिल हुए थे. बुधवार सुबह जब वे गांव की चाय दुकान पर पहुंचे, तो तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट के नेता असलम शेख ने लालटू को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया. आरोप है कि बात बढ़ने पर असलम ने लालटू की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी.

इलाके में तनाव, आरोपी अस्पताल में भर्ती

घटना की खबर फैलते ही लालटू सिकदर के समर्थक मौके पर जुटे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया गया कि झड़प में असलम शेख भी आंशिक रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel