आसनसोल.
आसनसोल कोर्ट मोड से लेकर गैलेक्सी मोड़ तक सड़क जाम की समस्या को दूर करने तथा नये पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने को लेकर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम तथा पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भगत सिंह मोड़ से लेकर गैलेक्सी मोड़ तक का दौरा किया. विभिन्न खाली स्थानों को पार्किंग स्थल बनाने को लेकर जायजा लिया गया. इस दौरान कोर्ट मोड़ के पास दो और गैलेक्सी के पास एक स्थान को चिन्हित किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुये नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कोर्ट मोड़ से लेकर चित्रा तक सबसे अधिक जाम की समस़्या रहती है. इसलिये कुछ पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने के लिये संयुक्त रूप से जायजा लिया गया. गौरलतब है कि आसनसोल कोर्ट से लेकर गैलेक्सी मॉल तक सड़क जाम की स्थित इतनी खराब है कि वाहनों की परिचालन प्राय: बाधित होता है. यहां तक की दो पहिया वाहनों को भी आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पडता है. इस समस्या को दूर करने के लिये नये पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश के तहत कई स्थानों को मुआयना कर उनको चिन्हित किया गया. पुलिस तथा निगम के अधिकारियों के कुछ पार्किंग स्थलों का जायजा लेकर पार्किंग स्थल को चिन्हित किया है. इसकी रिपोर्ट निगम प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के पास भेज दी जायेगी. मेयर तथा पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया जायेगा कि चिन्हित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा सकेगी या नहीं. फिलहाल तीन जगहों को चिन्हित किया गया है. जिसमें दो स्थान कोर्ट मोड स्थित है और एक स्थान गैलेक्सी के पास अवस्थित है. बताया गया कि शहर का सबसे अधिक जाम की समस्या वाले जगहों को चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान एसीपी विश्वजीत दास, नगर निगम के अधिकारी सद्दामुल हक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है