प्रतिनिधि, गोह. गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित शिक्षिका ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी है. जानकारी मिली कि गोह प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय एकौनी के परिसर में गुरुवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने पुआल रख दिया गया था. शुक्रवार की दोपहर लंच के दौरान छात्र-छात्राएं पुआल पर खेलने लगे. इसी दौरान किसी ने पुआल मालिक को इसकी सूचना दे दी. आरोप है कि सूचना मिलते ही वह आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंचा और बच्चों के साथ मारपीट करने लगा. बच्चों को बचाने के लिए जब विद्यालय की शिक्षिका अंकिता देवी पहुंची तो उक्त ग्रामीण ने उनके साथ भी मारपीट की. घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. पीड़ित शिक्षिका अंकिता देवी ने मामले की जानकारी लिखित आवेदन के माध्यम से गोह थाना और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है.वहीं गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है . जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने बताया कि बच्चों को पुआल के पास खेलने से रोका गया था, इसके बावजूद गलत सूचना देकर ग्रामीण को उकसाया गया, जिसके बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में हुई इस घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

