बर्दवान/पानागढ़.
नेपाल में सत्ता पलट को लेकर चल रहे घमासान और युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के बीच पूर्व बर्दवान जिले के करीब 30 पर्यटक वहां फंसे हुए हैं. इन पर्यटकों के नेपाल में फंसे होने से यहां उनके परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गयी है. जिले के जमालपुर, मंतेश्वर, मेमारी तथा बर्दवान के करीब 30 पर्यटक नेपाल में फंस गये हैं. परिवार के सदस्यों का उन लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. पीड़ित परिवार के लोगों ने राज्य की मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक व प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. विधायक ने पीड़ित परिवार के लोगों को भरोसा दिलाया है कि नेपाल से सभी लोगों को सुरक्षित पूर्व बर्दवान वापस लाया जायेगा. इस बाबत प्रशासन स्तर पर नेपाल से बातचीत की जा रही है. इस बीच, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है कि नेपाल में फंसे बंगाल के सभी पर्यटकों को सुरक्षित बंगाल वापस लाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

