30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में किशोरों के स्वास्थ्य पर लगी जागरूकता कार्यशाला

बुधवार को शहर के नेपालीपाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में किशोरवय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कार्यशाला लगायी गयी. इसके उद्देश्य से रिसर्च एंड एलिमेंटरी एजुकेशन ऑन सोशल एंड हेल्थ इश्यूज (एसआरआरईओएसएच आई) की ओर से ‘बेधड़क बोलो’ विषयक कार्यशाला लगायी गयी.

दुर्गापुर.

बुधवार को शहर के नेपालीपाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में किशोरवय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कार्यशाला लगायी गयी. इसके उद्देश्य से रिसर्च एंड एलिमेंटरी एजुकेशन ऑन सोशल एंड हेल्थ इश्यूज (एसआरआरईओएसएच आई) की ओर से ‘बेधड़क बोलो’ विषयक कार्यशाला लगायी गयी. इसमे कुल 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यशाला में संस्था की ओर से शिखा रॉय, अंशुमान सरकार,अनिंदिता दास, सुजाता दत्ता, बर्णाली देबनाथ और मिथू देबनाथ उपस्थित थीं. जबकि विद्यालय की ओर से प्रतिमा गिरि, सुचीता रॉय ने सहभागिता की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक ने कहा कि यह एक प्रभावी व महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो किशोरों को उनके शारीरिक, मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से उबरने में मदद करेगा. इस विषय पर खुल कर बात करना जरूरी है ताकि युवा भ्रांतियों व सामाजिक वर्जनाओं से बाहर आ सकें. कार्यशाला के दौरान किशोरों को उनकी शारीरिक व मानसिक परिवर्तनों, सुरक्षित यौन स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता, लैंगिक समानता और समाज में व्याप्त मिथकों पर विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही, छात्र-छात्राओं को अपनी जिज्ञासाओं और समस्याओं को बिना झिझक साझा करने के लिए प्रेरित किया गया. विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यार्थियों ने संस्थाके इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की जरूरत पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें