बीरभूम.
जिले के विश्वभारती विश्वविद्यालय में पढ़ रहे नेपाल मूल के छात्र अपने देश की मौजूदा स्थिति को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं. कला भवन के छात्र आकाश बालामी और तिब्बती भाषा विभाग की छात्रा मीना बासनेट ने बताया कि नेपाल में मौजूद अपने परिवार से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे वे बेहद परेशान हैं. टीवी और सोशल मीडिया के जरिए वहां की स्थिति देखकर उनकी चिंता और बढ़ गयी है. इसी तरह बोलपुर के मिशनपाड़ा में रहने वाले करीब 25 नेपाली मूल के लोग और उनके परिवार भी बेचैनी में हैं. रोज़गार की तलाश में नेपाल से बोलपुर आए ये लोग सुरक्षा गार्ड आदि का काम करते हैं. उनका कहना है कि परिवार नेपाल में ही रहते हैं और मौजूदा हालात के चलते बातचीत न होने से बेचैनी और बढ़ गयी है. शेर बहादुर समेत स्थानीय नेपाली मूल के लोगों ने कहा कि वे सभी अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि नेपाल में जल्द हालात काबू में आएं तथा शांति बहाल हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

