पांडवेश्वर. दुर्गापुर फरीदपुर थाने की पुलिस ने हवालात में चोरी के आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी की बाइक बरामद कर ली. यह बाइक सरपी मोड़ से दुर्गापुर गामी बाइपास सड़क के जीरो प्वाइंट इलाके से लगे झंझरा गांव के निवासी तपन घोष की है. गत चार तारीख को उन्होंने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत की थी. उसके बाद दुर्गापुर फरीदपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. उसी रात घटना में लिप्त होने के संदेह में बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार इलाके से आरिफ हुसैन नामक आरोपी को दबोचा गया था. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरासत में हवालात भेज दिया गया. वहां उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की बाइक बरामद कर ली. जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी आरिफ से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है