बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के माधवडीही थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में एक ट्रक से लगभग 500 बोरी गोविंदभोग चावल बरामद किया. चोरी गये चावल की कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी गयी है. मामले में ट्रक के चालक व खलासी को दबोच लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मिलन दास व तापस शर्मा के रूप में हुई है. उन्हें नदिया जिले के कृष्णानगर से गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को बर्दवान अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया. घटना 20 दिसंबर की है, जब बालाजी एग्रो प्रोडक्ट्स राइस मिल से लगभग 500 बोरी चावल एक 12 पहिया ट्रक में लाद कर केरल के लिए रवाना किये गये थे. राइस मिल मालिक की शिकायत के आधार पर माधवडीही थाने की पुलिस ने जांच शुरू की थी. पूछताछ के बाद हुगली के बलागढ़ इलाके से ट्रक में रखे करीब 400 बोरी चावल बरामद कर लिये गये. पुलिस ने बताया कि बाकी चावल की बरामदी और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

